पति-पत्नी ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ निगल लिया। इस घटना में महिला की मौत हो गई, जबकि उनके पति को जिला नागरिक अस्पताल से चंडीगढ़-32 रेफर किया गया, जहां वह उपचाराधीन हैं।

एसए जैन कॉलेज रोड पर किराए के मकान में रह रहे पति-पत्नी ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ निगल लिया। इस घटना में महिला की मौत हो गई, जबकि उनके पति को जिला नागरिक अस्पताल से चंडीगढ़-32 रेफर किया गया, जहां वह उपचाराधीन हैं। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला को गंभीर अवस्था में जिला नागरिक अस्पताल में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस चौकी नंबर-दो प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि करीब तीन वर्ष से राकेश कुमार अपनी पत्नी रीना व बच्चों के साथ यहां किराए पर रह रहा था। राकेश कुमार राजमिस्त्री के पास नया गांव में काम पर लगा हुआ था। वीरवार को जब राकेश कुमार मजदूरी करने के लिए नहीं पहुंचा तो उनके मजदूर साथी घर पर पहुंचे तो अंदर से कुंडी लगी हुई थी। सूचना मिलते ही महिला रीना की बहन और उनके बच्चे भी पहुंच गए और खिड़की की जाली काटकर अंदर गए, तब जाकर घटना का पता चला।
प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट और जहरीला पदार्थ नहीं मिला है। अभी मृतक महिला का पति बयान देने के लिए फिट नहीं है। उनके बयान लेने के बाद ही इस घटना के कारणों के बारे में पता चल सकेगा, फिलहाल महिला के शव को जिला नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है।