Haryana Crime: झज्जर के कबलाना गांव में पुरानी रंजिश में चली गोली, 74 साल का बुजुर्ग हुआ घायल

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

झज्जर में पुरानी रंजिश को लेकर एक बुजुर्ग घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है।

1000+ Handcuffs Pictures | Download Free Images on Unsplash

गांव कबलाना स्थित भदानी मोड़ के पास रविवार शाम करीब 7 बजे रंजिशन गांव के बुजुर्ग को गांव के ही एक व्यक्ति ने गोली मार दी। गोली बुजुर्ग की कमर पर लगी। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उसको रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया।

गांव कबलाना निवासी जगजीत गांव के भदानी मोड़ पर मौजूद था। उसकी गांव के रणबीर के परिवार के साथ रंजिश चली आ रही थी। इसके बाद दोनों पक्षों में पंचायती समझौता भी हो गया था, लेकिन रंजिश बनी हुई थी।

आरोप है कि रणबीर के परिवार के जोगेंद्र उर्फ छोटे ने जगजीत पर गोली चला दी। डॉक्टरों ने बताया गोली कमर के पास लगी थी और हालत नाजुक होने के चलते रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया है।

एसीपी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि कबलाना के भदानी मोड़ के पास गांव के बुजुर्ग को गोली मारने की सूचना मिली थी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई करेगी

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई