Punjab: आप सरपंच की हत्या के सात आरोपी गिरफ्तार, डीजीपी गाैरव यादव की चेतावनी-बच नहीं पाएंगे अपराधी

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

आप के सरपंच जरमल सिंह की 4 जनवरी की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गोली मारने वाले आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे।

Punjab DGP Gaurav Yadav on aap sarpanch murder accused arrest

अमृतसर में आम आदमी पार्टी समर्थित सरपंच जरमल सिंह की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पंजाब पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पंजाब के डीजीपी गाैरव यादव ने सोमवार को चंडीगढ़ में प्रेसवार्ता के दाैरान बताया कि दो शूटरों को छत्तीसगढ़ से और साजिश में शामिल पांच अन्य को तरनतारन और मोहाली से काबू किया गया है। शूटरों को 14 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया है।

डीजीपी गौरव यादव ने गैंगस्टरों को चेतावनी दी कि पंजाब में वारदात कर देश-विदेश के किसी कोने में जाकर छिप जाओ, पंजाब पुलिस ढूंढ कर पकड़ेगी और कड़ी सजा दिलवाएगी। डीजीपी ने दावा किया कि साल 2025 में सभी बड़े मामलों को पुलिस ने ट्रेसआउट कर लिया है।

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई