जयदीप हत्याकांड: नहर का पानी कम कराकर तलाशे जा रहे अवशेष, कुछ सुराग लगे हाथ; डीएनए जांच के लिए भेजे

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

जयदीप हत्याकांड में पुलिस नरवाना ब्रांच नहर में शव के अवशेष की तलाश कर रही है। पुलिस ने नहर में पानी कम करवाया है जहां पुलिस को कुछ अवशेष मिले हैं।
Update in Jaideep murder Case Haryana Crime
इनेलो जिलाध्यक्ष कुलदीप राठी के भाई जयदीप राठी की हत्या के मामले में पुलिस की जांच लगातार जारी है। पांच दिन से कुरुक्षेत्र की नरवाना ब्रांच नहर का पानी कम कराकर अवशेषों की तलाश की जा रही है। जहां से गोताखोरों को कुछ अवशेष मिले हैं। लेकिन यह तय नहीं हो पाया है कि यह अवशेष किनके हैं। अवशेषों को डीएनए जांच के लिए भेजा जाएगा। सोमवार को आरोपी जसवंत उर्फ जस्सी का रिमांड समाप्त हो रहा है।

 पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर फिर से रिमांड पर ले सकती है। इसके साथ ही पहले जेल गए चार आरोपियों को भी प्रोडक्शन वारंट पर लिया जाना है। जयदीप राठी की 27 दिसंबर को अगवा कर हत्या कर दी गई थी। उसी समय से पुलिस लगातार हत्याकांड की तफ्तीश में जुटी है। पुलिस ने चार जनवरी को आरोपी जसवंत उर्फ जस्सी को यमुनानगर के चाहरवाला गांव से गिरफ्तार किया था। जस्सी से पूछताछ के बाद जयदीप ही हत्या होने की सूचना पुलिस ने परिजनों को दी थी।

पूछताछ में जस्सी ने बताया था कि उसने अपनी साथी जलजीत उर्फ भोला व गुरदर्शन के साथ मिलकर जयदीप की हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद शव को जलाकर कुरुक्षेत्र की नरवाना ब्रांच नहर में फेंक दिया था। पांच जनवरी को पुलिस ने आरोपी जस्सी को अदालत में पेश कर आठ दिन का रिमांड लिया था। रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की गई। इसके साथ ही पुलिस ने नहर में सर्च ऑपरेशन चलाया। पांच दिन से लगातार चल रहे सर्च ऑपरेशन में नहर के पानी को कम जयदीप के शव के अवशेष तलाश किए गए हैं। जिसमें पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे हैं। लेकिन अभी तक पुलिस की तलाश पूरी नहीं हुई है।

पुलिस ने जस्सी और दूसरे आरोपी गुरदर्शन से एक साथ पूछताछ की गई। घटनास्थल की निशानदेही कराने से लेकर कई भौतिक साक्ष्य जुटाए हैं। सोमवार को जस्सी का रिमांड खत्म हो रहा है। पुलिस आरोपी को अदालत में पेश करेगी। जहां से उसे फिर से रिमांड पर लेने का प्रयास किया जाएगा। क्योंकि अभी तक पुलिस की तलाश पूरी तरह से समाप्त नहीं हुई है। उधर, पुलिस आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त हुई कार और हथियार भी बरामद कर सकती है।

चार आरोपियों को लिया जाएगा प्रोडक्शन वारंट पर

पुलिस ने जयदीप के अपहरण मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। उन पर प्रॉपर्टी के विवाद में अपहरण कराने के आरोप लगे थे। अब पुलिस आरोपियों को दोबारा फिर से प्रोडक्शन वारंट पर जेल से लाकर रिमांड पर लेगी। इसके लिए अदालत में प्रोडक्शन वारंट के लिए प्रार्थनापत्र दाखिल किया जा चुका है।

जयदीप राठी की हत्या के मामले में अभी जांच चल रही है। जल्द ही पुलिस इस मामले में एक-एक बिंदू पर खुलासा करेगी। आरोपियों को रिमांड पर लेकर लगातार पूछताछ की जा रही है। जिसमें अहम तथ्य सामने आएं हैं।-भूपेंद्र सिंह, एसपी पानीपत।

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई