Jaipur Accident: तेज रफ्तार ऑडी ने मचाया कहर, डिवाइडर तोड़कर ठेलों से टकराई, 16 को रौंदकर निकली, एक की मौत

Picture of SHAREEN NEWSINDIA

SHAREEN NEWSINDIA

SHARE:

कल देर रात एक तेज रफ्तार ऑडी ने राजधानी की पत्रकार कॉलोनी में 16 लोगों को घायल कर दिया। हादसे में एक घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई। खराबास सर्कल के पास तेज रफ्तार ऑडी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद सड़क किनारे मौजूद ठेलों को टक्कर मारती चली गई।

A speeding car hits a rickshaw driver, killing him. | तेज रफ्तार कार ने  रेहड़ा चालक को मारी टक्कर, मौत: मुजफ्फरनगर में 100 की रफ्तार से आ रही कार  पलटी; चालक घायल -

जयपुर की पत्रकार कॉलोनी में शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। खराबास सर्किल के पास एक तेज रफ्तार ऑडी कार अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई और फिर सड़क किनारे मौजूद लोगों व खाने की ठेलों को रौंदते हुए आगे बढ़ गई। इस दर्दनाक हादसे में 16 लोग घायल हो गए, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई।

ओवरस्पीड बनी हादसे की वजह
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ऑडी कार अत्यधिक तेज गति में थी। डिवाइडर से टकराने के बाद कार बेकाबू हो गई और करीब 30 मीटर तक सड़क किनारे खड़े दर्जनभर से अधिक ठेलों को टक्कर मारती चली गई। ठेलों के पास बैठे लोग अचानक हुए इस हादसे की चपेट में आ गए।
ऑडी कार जब्त, जांच जारी
हादसे की सूचना मिलते ही मुहाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत जयपुरिया अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने ऑडी कार को जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि कार दमन-दीव नंबर की है। मामले की गहन जांच की जा रही है।

3 से 4 घायलों की हालत गंभीर
घायलों में से 8 का इलाज जयपुरिया अस्पताल में किया गया। 4 घायलों को परिजन निजी अस्पताल ले गए, जबकि 4 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। गंभीर रूप से घायल 3 से 4 लोगों को एसएमएस अस्पताल और जयपुरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इलाज के दौरान रमेश बैरवा की मौत
पुलिस ने हादसे में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है। जयपुरिया अस्पताल में इलाज के दौरान रमेश बैरवा ने दम तोड़ दिया। घायलों में पारस मोदी, मृदुल लुहार, राकेश, राजेन्द्र खारोल, रमेश बैरवा, दीपक, हेमराज, मोहरीलाल मीणा, रवि जैन, प्रकाश, आशीष, दीवान, राजेश, देशराज और चमन जैन शामिल हैं। मौके पर एफएसएल टीम ने भी पहुंचकर फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाए।

घायलों से मिलने पहुंचे मंत्री और अधिकारी
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर संवेदनशीलता दिखाते हुए जयपुर प्रशासन और अस्पताल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के निर्देश पर चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर जयपुरिया अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और घायलों का हाल जाना।

डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा भी घटनास्थल पर पहुंचे और बाद में अस्पताल जाकर घायलों की स्थिति की जानकारी ली। विधायक गोपाल शर्मा और सीएमओ के वरिष्ठ अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों की टीम घायलों की लगातार निगरानी कर रही है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है और मामले की हर पहलू से जांच जारी है।

सबसे ज्यादा पड़ गई