राजस्थान के कई इलाकों में शीतलहर का प्रकोप जारी है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई, जबकि कई क्षेत्रों में अति घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग ने राजस्थान सहित तीन राज्यों में कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

प्रदेश में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटे में हल्की बारिश और अति घने कोहरे ने मौसम को और ज्यादा सख्त कर दिया है। मौसम विभाग ने राजस्थान समेत तीन राज्यों में कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि कई जिलों में कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है। दृश्यता में कमी और तापमान में गिरावट के चलते लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
शीतलहर और कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग ने कई जिलों में कोल्ड डे की आशंका को देखते हुए चेतावनी जारी की है। अलवर, भरतपुर, बूंदी, दौसा, डीग, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, खैरथल-तिजारा, कोटा, कोचपुतली-बहरोड़, सवाई माधोपुर, टोंक, चूरू और डीडवाना-कुचामन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं श्रीगंगानगर, फलोदी, नागौर, जैसलमेर, हनुमानगढ़, बीकानेर, प्रतापगढ़, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बारां और अजमेर जिलों में येलो अलर्ट लागू किया गया है। मौसम विभाग ने लोगों को ठंड और कोहरे को देखते हुए सतर्क रहने की सलाह दी है।