Rajasthan Weather Update: ठंड से कांपा राजस्थान, कई जिलों में कोहरा छाया, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Picture of SHAREEN NEWSINDIA

SHAREEN NEWSINDIA

SHARE:

राजस्थान के कई इलाकों में शीतलहर का प्रकोप जारी है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई, जबकि कई क्षेत्रों में अति घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग ने राजस्थान सहित तीन राज्यों में कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Rajasthan Weather : राजस्थान में घने कोहरे का अलर्ट, जानें अगले 48 घंटे  कैसा रहेगा मौसम

प्रदेश में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटे में हल्की बारिश और अति घने कोहरे ने मौसम को और ज्यादा सख्त कर दिया है। मौसम विभाग ने राजस्थान समेत तीन राज्यों में कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि कई जिलों में कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है। दृश्यता में कमी और तापमान में गिरावट के चलते लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार (10 जनवरी) को पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान के साथ-साथ पश्चिमी उत्तरप्रदेश और बिहार में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इससे दृश्यता प्रभावित हो सकती है और ठंड का असर और बढ़ेगा।
झुंझुनू में सर्वाधिक बारिश
शुक्रवार (9 जनवरी) को राज्य में सबसे अधिक 5 मिलीमीटर बारिश झुंझुनू में दर्ज की गई। इस दौरान अधिकतम तापमान जवाई बांध (पाली) में 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान जैसलमेर में 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार आगामी एक सप्ताह तक राज्य में मौसम शुष्क बना रहने की संभावना है।

शीतलहर और कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग ने कई जिलों में कोल्ड डे की आशंका को देखते हुए चेतावनी जारी की है। अलवर, भरतपुर, बूंदी, दौसा, डीग, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, खैरथल-तिजारा, कोटा, कोचपुतली-बहरोड़, सवाई माधोपुर, टोंक, चूरू और डीडवाना-कुचामन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं श्रीगंगानगर, फलोदी, नागौर, जैसलमेर, हनुमानगढ़, बीकानेर, प्रतापगढ़, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बारां और अजमेर जिलों में येलो अलर्ट लागू किया गया है। मौसम विभाग ने लोगों को ठंड और कोहरे को देखते हुए सतर्क रहने की सलाह दी है।