पैसों को लेकर छोटे बेटे की हत्या, बड़े बेटे को बचाने के लिए मां-बाप ने दिया साथ

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पैसों के विवाद ने पूरे परिवार को अपराध के दलदल में धकेल दिया। आरोप है कि छोटे बेटे की हत्या उसके ही बड़े भाई ने कर दी, और इस जघन्य वारदात के बाद मां-बाप ने सच छिपाने के लिए बड़े बेटे का साथ दिया।

चंद्रपुर: पैसों को लेकर छोटे बेटे की हत्या, बड़े बेटे को बचाने के लिए मां-बाप  ने दिया साथ - chandrapur brother murder parents helped cover up lclar -  AajTak

पुलिस के अनुसार, परिवार के भीतर लंबे समय से पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद के दौरान दोनों भाइयों में कहासुनी बढ़ गई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई। गुस्से में बड़े बेटे ने छोटे बेटे पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद मां-बाप ने बड़े बेटे को बचाने के लिए पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। उन्होंने हत्या को हादसा या प्राकृतिक मौत दिखाने का प्रयास किया, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच में सच्चाई सामने आ गई। जांच के दौरान कई अहम सबूत मिले, जिसके आधार पर पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया।

पुलिस ने बताया कि बड़े बेटे को हिरासत में ले लिया गया है, वहीं मां-बाप की भूमिका की भी जांच की जा रही है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि पैसों की लालच इंसान को किस हद तक अंधा कर सकती है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई