महाराष्ट्र: शराब पीकर पत्नी को पीटता था शख्स, बेटे ने चाचा के साथ मिलकर कर दी हत्या, खाई में फेंका शव

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

महाराष्ट्र में घरेलू हिंसा से जुड़ा एक बेहद सनसनीखेज और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। शराब के नशे में पत्नी के साथ लगातार मारपीट करने वाले एक व्यक्ति की उसके ही बेटे ने अपने चाचा के साथ मिलकर हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों ने शव को सुनसान इलाके में खाई में फेंक दिया, ताकि वारदात को छिपाया जा सके।

Maharashtra: पति से हुई लड़ाई के बाद पत्नी ने गुस्से में 6 बच्चों को कुएं  में फेंका, सभी की हुई मौत, केस दर्ज | After a fight with her husband in  Raigad,

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक लंबे समय से शराब पीने का आदी था और आए दिन घर में पत्नी के साथ मारपीट करता था। उसकी इस हरकत से पूरा परिवार मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान था। घटना वाले दिन भी आरोपी ने शराब के नशे में पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे घर का माहौल तनावपूर्ण हो गया।

बताया जा रहा है कि पत्नी पर हो रही हिंसा को देखकर बेटे और चाचा का गुस्सा फूट पड़ा। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने मिलकर उस व्यक्ति की हत्या कर दी। वारदात के बाद शव को ठिकाने लगाने के इरादे से उसे खाई में फेंक दिया गया और मामले को हादसा दिखाने की कोशिश की गई।

हालांकि कुछ समय बाद पुलिस को घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद मामले की जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस को कई अहम सुराग मिले, जिनके आधार पर बेटे और चाचा से सख्ती से पूछताछ की गई। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। शव को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की आगे की जांच जारी है।

इस घटना ने एक बार फिर घरेलू हिंसा और शराब की लत से होने वाले गंभीर अपराधों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई