
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में खेल गतिविधियों को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नईमा खातून ने यूनिवर्सिटी गेम्स कमेटी के अंतर्गत विभिन्न खेल क्लबों के लिए नए अध्यक्षों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
कुलपति ने बताया कि इन नियुक्तियों का मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालय में खेलों के स्तर को बेहतर बनाना, प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ करना और खेल गतिविधियों को व्यापक स्तर पर प्रोत्साहित करना है। विशेष बात यह है कि नव-नियुक्त पदाधिकारी अपने वर्तमान शैक्षणिक दायित्वों के साथ-साथ इस अतिरिक्त जिम्मेदारी का भी कुशलतापूर्वक निर्वहन करेंगे।
जानकारी के अनुसार, ये नियुक्तियाँ यूनिवर्सिटी गेम्स कमेटी के सचिव की संस्तुति पर की गई हैं। इससे विश्वविद्यालय में खेल संस्कृति को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
नियुक्त किए गए खेल क्लब अध्यक्ष इस प्रकार हैं:
-
डॉ. इफ्तेखार अहमद अंसारी — राजनीति विज्ञान विभाग
-
प्रो. इमरान असगर — हिंदी विभाग
-
डॉ. आसिफ खान — गणित विभाग
-
प्रो. फज़ल उर रहमान — एनाटॉमी विभाग
-
प्रो. मोहम्मद मसूद आलम — सिविल इंजीनियरिंग विभाग
विश्वविद्यालय प्रशासन का मानना है कि इन नियुक्तियों से खेल प्रतिभाओं को बेहतर मंच मिलेगा और एएमयू की खेल गतिविधियाँ नई ऊँचाइयों तक पहुँचेंगी।
शमीम इकबाल, रिपोर्टर
Author: planetnewsindia
8006478914