पानी निकासी पर समिति गठित करने के निर्देश

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

अंबाला सिटी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से चंडीगढ़ से समाधान शिविरों को लेकर उपायुक्त एवं संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जिले के तहत गदौली गांव में गंदे पानी की निकासी की शिकायत पर उपायुक्त अंबाला को इस समस्या का समाधान के लिए एक समिति गठित करने के निर्देश दिए।

Ambala Latest News, Updates in Hindi | अंबाला के समाचार और अपडेट - AajTak

 

जिसमें संबंधित विभाग का कार्यकारी अभियंता, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी व मार्केटिंग बोर्ड का अधिकारी शामिल किया जाए। उपायुक्त ने बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारियों से आयोजित समाधान शिविरों में आ रही शिकायतों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में प्राप्त शिकायतों को साथ के साथ पोर्टल पर अपलोड करवाएं। जिन शिकायतों का मौके पर समाधान संभव नहीं होता है तो उन लंबित शिकायतों का भी समयबद्ध तरीके से समाधान करवाना सुनिश्चित करें। संवाद
PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई