फतेहाबाद में हादसा: स्कूटी को बचाने के चक्कर में खंभे से टकराई थार, ब्रेक की जगह रेस पर रखा गया पैर

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एमएम कॉलेज की तरफ से पपीहा पार्क की तरफ स्कूटी लेकर युवक जा रहा था, इस दौरान दूसरी तरफ से आई थार के चालक ने मोड़ पर ब्रेक लगाने की जगह रेस पर पैर रख दिया और खंभे से जा टकराई।

 

फतेहाबाद के मॉडल टाउन में शुक्रवार दोपहर को अनियंत्रित थार बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे में थार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रांसफार्मर नीचे गिर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में चालक से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और खंभे से जा टकराई। चालक शेखर का कहना है कि ब्रेक की जगह रेस पर पैर रखा गया और इससे गाड़ी अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई।

Accident in Fatehabad: A Thar SUV collided with a pole while trying to avoid hitting a scooterघटना की सूचना मिलने पर बिजली निगम के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और तुरंत सप्लाई बंद करवाई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एमएम कॉलेज की तरफ से पपीहा पार्क की तरफ स्कूटी लेकर युवक जा रहा था, इस दौरान दूसरी तरफ से आई थार के चालक ने मोड़ पर ब्रेक लगाने की जगह रेस पर पैर रख दिया और खंभे से जा टकराई।

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA