PHOTOS: कोहरे और शीतलहर की मार, मेरठ में इंसान से लेकर वन्यजीव तक ठिठुरे, देखें तस्वीरें

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

शुक्रवार सुबह मेरठ और आसपास के इलाकों में घना कोहरा और शीतलहर छाई रही। ठंड का असर आम जनजीवन के साथ-साथ वन्यजीवों पर भी दिखाई दिया। देखें तस्वीरें।

Cold Wave & Dense Fog Grip Meerut, Humans and Animals Struggle for Warmth

घने कोहरे और कड़ाके की शीतलहर ने मेरठ और आसपास के इलाकों में जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया हुआ है। ठंड का असर सिर्फ इंसानों तक सीमित नहीं है, बल्कि वन्यजीव भी इसकी चपेट में नजर आए। कहीं मां अपने बच्चे को सीने से लगाकर ठंड से बचाने की कोशिश करती दिखी, तो कहीं अलाव के सहारे लोग और बच्चे सर्दी से राहत पाने में जुटे रहे। सड़कों पर घना कोहरा छाया रहा, जिससे वाहन चालकों को लाइट जलाकर सफर करना पड़ा। ठंड और कोहरे की इसी मार को बयां करती हैं ये तस्वीरें।

Cold Wave & Dense Fog Grip Meerut, Humans and Animals Struggle for Warmth

शुक्रवार सुबह कोहरे और शीतलहर ने जनजीवन को बेहाल कर दिया। हस्तिनापुर के जम्मूद्वीप क्षेत्र में ठंड से बचने के लिए एक बंदरिया अपने बच्चे को सीने से चिपकाकर गर्माहट देने की कोशिश करती नजर आई।

Cold Wave & Dense Fog Grip Meerut, Humans and Animals Struggle for Warmth

कड़ाके की ठंड का असर वन्यजीवों पर भी साफ दिखा। घने कोहरे के बीच मां बंदरिया अपने बच्चे को सीने से लगाए ठिठुरती नजर आई।

 

Cold Wave & Dense Fog Grip Meerut, Humans and Animals Struggle for Warmth

मेरठ में शुक्रवार सुबह गलन बढ़ने पर मेजर ध्यानचंद्र नगर में एक पिता ने ठंड से बचने के लिए अलाव जलाया, जहां बच्चे भी आग तापते दिखाई दिए।

Cold Wave & Dense Fog Grip Meerut, Humans and Animals Struggle for Warmth

अलाव के सहारे ठंड से राहत पाने की कोशिश करते बच्चे। सुबह की ठिठुरन ने घर से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया।

 

Cold Wave & Dense Fog Grip Meerut, Humans and Animals Struggle for Warmth

बिजली बंबा बाईपास पर सुबह करीब 8 बजे घना कोहरा छाया रहा। वाहन चालकों ने लाइट जलाकर स्कूटी और अन्य वाहनों से सफर किया।

 

Cold Wave & Dense Fog Grip Meerut, Humans and Animals Struggle for Warmth
Cold Wave & Dense Fog Grip Meerut, Humans and Animals Struggle for Warmth

दिल्ली रोड पर गंतव्य स्थान जाने के लिए ऑटो का इंतजार करती युवती। ठंड से बचाव के लिए चेहरे पर स्टॉल बांधकर खड़ी नजर आई।

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA