लखनऊ एयरपोर्ट: सरकार की दखल के बाद भी किराये में मनमानी जारी, 45 हजार का बिका मुंबई का टिकट

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

Lucknow airport: सरकार की विमान किराये में दखल के बाद टिकटों का तय कीमत से कई गुना पर बिकने का सिलसिला बंद नहीं हुआ है।

Lucknow Airport: Fares continue to be arbitrarily regulated despite government intervention, with tickets to M

विस्तार

इंडिगो की सीधी उड़ानें निरस्त होने से यात्रियों को अब महंगी कनेक्टिंग उड़ानों के सहारे सफर करना पड़ रहा है। रविवार को मुंबई की कनेक्टिंग उड़ान का किराया 45 हजार रुपये पार कर गया। इंडिगो से उपजे संकट के बाद विमानों के बेतहाशा बढ़ रहे किराये पर नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कैपिंग की है। इस आदेश के बावजूद कई विमान कंपनियां महंगे किराये पर टिकट बेच रही हैं। इंडिगो के अलावा लखनऊ से दिल्ली, पटना, देहरादून और जयपुर समेत कुछ शहरों के लिए ही दूसरी कंपनियों की सीधी उड़ान सेवाएं हैं। ट्रेवेल एजेंटों के मुताबिक, पुणे, मुंबई, बंगलूरू व चेन्नई जैसे महानगरों के लिए कोई सीधी उड़ान नहीं है। इन शहरों के लिए कनेक्टिंग उड़ानें ही सहारा हैं। इंडिगो संकट के बाद लखनऊ से मुंबई के लिए एअर इंडिया की कनेक्टिंग फ्लाइट का किराया 45,664 रुपये पहुंच गया है। किराया निर्धारित करने के बावजूद विमान कंपनियों की मनमानी जारी है।

इतना महंगा है किराया

कोलकाता के लिए इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई-6469 का किराया 13,852 रुपये चल रहा है। पुणे के लिए सीधी फ्लाइट नहीं है, ऐसे में एअर इंडिया की कनेक्टिंग फ्लाइट का किराया 36,104 रुपये है। चेन्नई के लिए सीधी फ्लाइट नहीं होने से एअर इंडिया की कनेक्टिंग फ्लाइट का किराया 20,979 रुपये तथा दिल्ली के लिए एअर इंडिया एक्सप्रेस की सीधी फ्लाइट का किराया 17,252 रुपये चल रहा है।

लगेज के लिए भी यात्री परेशान
इन दिनों यात्रा के बाद लगेज नहीं मिलने की शिकायतें भी हैं। इंडिगो के विमान से दिल्ली से लखनऊ पहुंचे मनोज सिंह का लगेज 24 घंटे बाद भी नहीं मिला। ऐसे ही आशिमा जो मुंबई से एअर इंडिया की उड़ान से आई थीं, उनका लगेज मुंबई एयरपोर्ट पर रह गया। एयरलाइन प्रशासन ने खेद जताते हुए सोमवार को लगेज पहुंचाने का आश्वासन दिया है।

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई