अमन हत्याकांड: घरवालों ने अंतिम संस्कार करने से किया मना, थानाध्यक्ष समेत पांच पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

अमन हत्याकांड में आक्रोशित घरवालों ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। वह घटना के पूर्ण खुलासे की जिद पर अड़े रहे। उधर, मामले में एसपी ने लापरवाही पर थानाध्यक्ष समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।

SP suspended five policemen including thana incharge In Aman murder case in Sultanpur

यूपी के सुल्तानपुर में अमन हत्याकांड में सोमवार को एसपी ने चांदा थानाध्यक्ष दीपेंद्र विक्रम सिंह, उपनिरीक्षक चुन्नू लाल सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। ऊधर, घरवालों ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। वह मामले के पूरी तरह खुलासा करने की जिद पर अड़े रहे।

परिजनों ने अपराधियों पर कठोर कार्रवाई होने तक अंतिम संस्कार न करने की बात कही। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर प्रभारी तहसीलदार प्रांजल तिवारी, नायब तहसीलदार अभयराज पाल, सीओ ऋतिक कपूर, प्रभारी निरीक्षक लंभुआ संदीप राय, प्रभारी निरीक्षक शिवगढ़ चंद्रभान वर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वह परिजनों को समझाने में जुटे रहे।  

SP suspended five policemen including thana incharge In Aman murder case in Sultanpur
परिजनों का कहना है कि जब तक अपराधियों पर बुलडोजर कार्रवाई नहीं होती, शासन आर्थिक सहायता नहीं देता और जिले के सक्षम अधिकारी मौके पर आकर लिखित आश्वासन नहीं देते, तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। चचेरे भाई संदीप यादव ने कहा कि घटना का पूर्ण रूप से खुलासा हो। सभी अपराधियों को कड़ी सजा मिले।
SP suspended five policemen including thana incharge In Aman murder case in Sultanpur
इससे पहले युवक का अपहरण कर हत्या करने वाले आरोपियों पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पैर में गोली लगने से एक आरोपी घायल हो गया। इसे पकड़ लिया गया। जबकि, इसका साथी भागने में सफल रहा। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
SP suspended five policemen including thana incharge In Aman murder case in Sultanpur
बताते चलें कि चांदा थाना क्षेत्र के साढ़ापुर निवासी अमन यादव (24) की शनिवार की शाम अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी। रविवार सुबह उसका शव नदी में मिला था। अपहरण का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था। फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी।
SP suspended five policemen including thana incharge In Aman murder case in Sultanpur
सोमवार की तड़के पहर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस का सामना दो आरोपियों से हो गया। इस दौरान पैर में गोली लगने से दीपक यादव उर्फ़ राका घायल हो गया। वहीं एक अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस पहले ही इस केस में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई