अमन हत्याकांड में आक्रोशित घरवालों ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। वह घटना के पूर्ण खुलासे की जिद पर अड़े रहे। उधर, मामले में एसपी ने लापरवाही पर थानाध्यक्ष समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।

यूपी के सुल्तानपुर में अमन हत्याकांड में सोमवार को एसपी ने चांदा थानाध्यक्ष दीपेंद्र विक्रम सिंह, उपनिरीक्षक चुन्नू लाल सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। ऊधर, घरवालों ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। वह मामले के पूरी तरह खुलासा करने की जिद पर अड़े रहे।
परिजनों ने अपराधियों पर कठोर कार्रवाई होने तक अंतिम संस्कार न करने की बात कही। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर प्रभारी तहसीलदार प्रांजल तिवारी, नायब तहसीलदार अभयराज पाल, सीओ ऋतिक कपूर, प्रभारी निरीक्षक लंभुआ संदीप राय, प्रभारी निरीक्षक शिवगढ़ चंद्रभान वर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वह परिजनों को समझाने में जुटे रहे।



