UP: 50 हजार के इनामी तस्कर का हाफ एनकाउंटर, साथी समेत गिरफ्तार; मादक पदार्थ सप्लाई के मामले में चल रहे थे फरार

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

राजधानी में पुलिस ने 50 हजार के इनामी तस्कर का हाफ एनकाउंटर किया। इसे साथी समेत गिरफ्तार कर लिया गया है। यह मादक पदार्थ सप्लाई के मामले में फरार चल रहे थे।

police have arrested smuggler with reward of 50 thousand along with his accomplice during encounter In Lucknow

विस्तार

राजधानी लखनऊ में 50 हजार के इनामी तस्कर को पुलिस ने रविवार की देर रात मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से यह घायल हो गया। इसका साथी भी पकड़ा गया है। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है। ये मादक पदार्थ की तस्करी करने के मामले फरार चल रहे थे।

मुठभेड़ मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जबरौली गांव के पास हुई। एएनटीएफ के उपनिरीक्षक मनीष कुमार के मुताबिक, पकड़े गए बदमाशों की पहचान कौशांबी जिले के कड़ा धाम थाना क्षेत्र के अकबरपुर निवासी पंकज त्रिपाठी और रायबरेली जिले के गदागंज थाना क्षेत्र निवासी नरेंद्र त्रिपाठी के रूप में हुई। इनके कब्जे से एक देशी तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल व नकदी बरामद हुई है।

बताया कि पंकज शातिर किस्म का अपराधी है। वह मादक पदार्थ की सप्लाई करने के मामले काफी दिनों से फरार चल रहा था। इस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ की सूचना पर एडीसीपी साऊथ व एसीपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई