UP: मुरादाबाद पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, अधिकारियों और जनप्रतिधियों के साथ कर रहे बैठक

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

सीएम योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दाैरे पर मुरादाबाद पहुंचे। उन्होंने सर्किट हाउस में अफसरों और जनप्रतिधियों के साथ बैठक की। उसके आगमन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए गए हैं।

UP: CM Yogi Adityanath has arrived in Moradabad and is holding meeting officials and public representatives

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को मुरादाबाद दाैरे पर पहुंचे। सर्किट हाउस पहुंचने के बाद उन्होंने मंडल के जनप्रतिनिधियों और अफसरों के साथ समीक्षा बैठक शुरू कर दी है।  मुख्यमंत्री आदित्यनाथ पश्चिमी यूपी के तीन जिलों के दाैरे पर हैं। इसकी शुरुआत उन्होंने मुरादाबाद से की है।

बरेली से उनका हेलिकाॅप्टर सुबह 11:15 मुरादाबाद सर्किट हाउस पहुंचाया। वह यहां पर एक घंटे तक रहेंगे। सर्किट हाउस में होने वाली बैठक में मंडलभर के जनप्रतिनिधि को बुलाया गया है। इनके अलावा बैठक में जिले के अफसरों भी माैजूद है

UP: CM Yogi Adityanath has arrived in Moradabad and is holding meeting officials and public representatives

संभावना है कि एसआईआर के मुद्दे पर विस्तृत चर्चा हो सकती है। इसके साथ ही पंचायत चुनाव को लेकर भी मुख्यमंत्री योगी खाका खींचेंगे।  बैठक के बाद वह गाजियाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।

UP: CM Yogi Adityanath has arrived in Moradabad and is holding meeting officials and public representatives

सुरक्षा व्यवस्था चौकस
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए हैं। सर्किट हाउस को रविवार रात में ही पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया था। सर्किट हाउस के पास फायर ब्रिगेड सहित अन्य सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

UP: CM Yogi Adityanath has arrived in Moradabad and is holding meeting officials and public representatives

जिला पुलिस ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए दो एएसपी, तीन सीओ, छह इंस्पेक्टर, 28 उपनिरीक्षक, 73 सिपाही और 17 महिला सिपाही सहित 200 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई है।

UP: CM Yogi Adityanath has arrived in Moradabad and is holding meeting officials and public representatives
पुलिसकर्मियों को सर्किट हाउस हेलीपैड, सभागार के बाहर और सर्किट हाउस गेट के साथ ही आसपास रोड पर तैनात किया गया है। सर्किट हाउस गेट पर जांच के बाद ही लोगों को अंदर जाने दिया गया।

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई