‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ का ट्रेलर रिलीज, हंसाएगी महिमा चौधरी और संजय मिश्रा की अनोखी जोड़ी

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

Durlabh Prasad Ki Dusri Shadi Trailer Release: महिमा चौधरी लंबे वक्त बाद बड़े पर्दे पर वापस आ रही हैं, वो भी लीड एक्ट्रेस के तौर पर। उनकी फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ का ट्रेलर आज रिलीज हुआ है। जानिए कैसा है ट्रेलर…

Sanjay Mishra And Mahima Chaudhry Starrer Durlabh Prasad Ki Dusri Shadi Trailer Release Here See The Story

विस्तार

संजय मिश्रा और महिमा चौधरी स्टारर कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। अब तक फिल्म के पोस्टर ही सामने आए थे, जिनको देखने के बाद फैंस इस फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब फाइनली फिल्म का ट्रेलर सामने आया है। जानिए ट्रेलर में क्या कुछ है खास…

यह है फिल्म की कहानी
2 मिनट 50 सेकेंड के ट्रेलर की शुरुआत संजय मिश्रा से ही होती है। फिल्म में संजय मिश्रा के बेटे बने मुरली (व्योम यादव)  की शादी की बात होती है। इसके बाद व्योम को महक (पलक लालवानी) मिलती है, जिससे वो शादी करना चाहता है। लेकिन उसके घर वाले कहते हैं कि जिस घर में कोई महिला नहीं होगी, उस घर में अपनी बेटी की शादी नहीं करेंगे। ऐसे में अब मुरली पिता दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी कराने की सोचता है। क्योंकि घर में पिता और पुत्र दो ही हैं। इसके बाद शुरू होती है दुर्लभ प्रसाद (संजय मिश्रा) के लिए दुल्हन ढूंढने की कोशिश। इसी दौरान ट्रेलर में बबीता (महिमा चौधरी) की एंट्री होती है। जो शराब और सिगरेट पीने वाली एक बोल्ड लेडी बनी हुई हैं। फिर कैसे कहानी बढ़ती है और क्या ट्विस्ट आते हैं और अंत में क्या मुरली और दुर्लभ प्रसाद की शादी हो पाती है? ये सब फिल्म देखने के बाद पता चलेगा।

19 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
सिद्धांत राज सिंह द्वारा निर्देशित इस फिल्म में संजय मिश्रा और महिमा चौधरी के अलावा व्योम यादव, पलक लालवानी और श्रीकांत वर्मा भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं। ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ आगामी 19 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है।

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA