भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली भले ही अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर चल रहे हैं, लेकिन उन्होंने साबित किया है कि रन बनाने की भूख अब भी उनमें बाकी है। कोहली वनडे में 53 शतक लगा चुके हैं। आइए जानते हैं कि कोहली ने दुनिया के किन वेन्यू पर कितने शतक लगाए हैं।

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। कोहली फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में शतक लगा चुके हैं। 2027 वनडे विश्व कप में खेलने के लिए प्रयासरत कोहली ने लगातार दो शतक लगाकर साबित कर दिया है उनके अंदर रन बनाने की भूख अभी भी बाकी है। कोहली अब तक वनडे में 53 शतक लगा चुके हैं और वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी एक प्रारूप में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
रायपुर में दिखा कोहली का पुराना अंदाज
कोहली अपने पुराने रंग में नजर आ रहे हैं। कोहली ने इससे पहले रांची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी और फिर रायपुर में भी उन्होंने इस फॉर्म में जारी रखते हुए शतक लगाया। कोहली का यह वनडे में 53वां और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 84वां शतक है। कोहली वनडे में शतक लगाने के मामले में सभी से काफी आगे निकल गए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है जिन्होंने 100 शतक लगाए हैं। कोहली दूसरे मैच में 93 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 102 रन बनाकर आउट हुए।

कोहली ने 11वीं बार वनडे में लगातार दो शतक लगाए हैं और वह इस मामले में सभी से काफी आगे हैं। भारत ही क्या अन्य कोई भी देश का बल्लेबाज इस मामले में उनके करीब भी नहीं है। दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स हैं जिन्होंने वनडे में छह बार लगातार दो शतक लगाए हैं। कोहली का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह वनडे में लगातार तीसरा शतक है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने वनडे विश्व कप 2023 में नाबाद 101 रन बनाए थे। इसके बाद रांची में 135 रन और अब 102 रनों की पारी खेली।
कोहली ने वनडे में 34 वेन्यू पर शतक लगाए हैं। उन्होंने इस मामले में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। सचिन ने भी वनडे में 34 अलग-अलग स्थानों पर शतक जड़े हैं जो किसी बल्लेबाज द्वारा इस प्रारूप में सर्वाधिक है। अब कोहली भी उनके साथ इस सूची में शीर्ष पर काबिज हो गए हैं। दिलचस्प बात यह है कि कोहली ने भारत नहीं, बांग्लादेश और श्रीलंका के दो शहरों में सबसे ज्यादा शतक जड़े हैं।
कोहली के 53 वनडे शतक दुनिया के 34 वेन्यू पर आए हैं। कोहली ने वनडे में सबसे ज्यादा शतक कोलंबो और मीरपुर में लगाए हैं। उन्होंने इन दो शहरों में चार-चार वनडे शतक लगाए हैं। वहीं, विशाखात्तनम, रांची, पुणे और पोर्ट ऑफ स्पेन में कोहली के बल्ले से वनडे में तीन-तीन शतक निकले हैं। इसके अलावा एडिलेड, गुवाहाटी, कोलकाता, नागपुर और मुंबई में विराट ने दो-दो शतक लगाए हैं। इतना ही नहीं कोहली ने दिल्ली, होबार्ट, चटगांव, दुबई, कानपुर, तिरुवनंतपुरम, हरारे, धर्मशाला, मोहाली, डरबन, चेन्नई, हम्बनटोटा, कैनबरा, नैपियर, मेलबर्न, गुवाहाटी (नेहरू स्टेडियम), केपटाउन, किंगस्टन, जयपुर, फतुल्लाह, कार्डिफ, सेंचुरियन और रायपुर में उन्होंने एक-एक वनडे शतक लगाया है।