सनी-बॉबी को छोड़ करण देओल ने क्यों किया धर्मेंद्र की अस्थियों का विसर्जन ? पुजारी ने बताई असल वजह

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

Dharmendra Ashes Immersion: बीते बुधवार को हरिद्वार में धर्मेंद्र की अस्थियों का विसर्जन किया गया। अब वहां के पुजारी ने इस बारे में विस्तृत जानकारी साझा की है। जानिए उन्होंने क्या बताया…

Grandson Karan Deol Performed Immersion Of Dharmendra Ashes At Har Ki Pauri In Haridwar Priest Shares Details

विस्तार

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर को मुंबई में हुआ था। उनके निधन से देओल परिवार समेत पूरी इंडस्ट्री शोक में चली गई। अब परिवार ने धर्मेंद्र की अस्थियां विसर्जित कर दी हैं। अस्थि विसर्जन हरिद्वार में गंगाजी में किया गया। खास बात ये रही कि सनी देओल और बॉबी देओल की बजाय पोते करण देओल ने धर्मेंद्र की अस्थियां विसर्जित कीं। इस बारे में अब पुजारी रोहित श्रोत्रिय ने विस्तृत जानकारी दी है।

करण ने किया विसर्जन
पुजारी रोहित श्रोत्रिय ने एएनआई को बताया कि धर्मेंद्र की अस्थियों का विसर्जन बुधवार को हरिद्वार के हर की पौड़ी पर किया गया। जहां उनके पोते करण देओल ने अस्थि विसर्जन किया। पुजारी ने बताया कि धर्मेंद्र के परिवार के सदस्य यहां आए थे। वे हर की पौड़ी पर अस्थियां विसर्जित करना चाहते थे, लेकिन किसी कारणवश सनी देओल और बॉबी देओल नहीं जा सके। इसलिए धर्मेंद्र के पोते करण देओल ने अस्थियों का विसर्जन किया। साथ ही पिंडदान की रस्म भी निभाई गई। इस दौरान सनी देओल और बॉबी देओल का पूरा परिवार इसमें शामिल हुआ। विसर्जन से पहले की रस्में एक निजी होटल में पूरी की गईं।

लंबी बीमारी के बाद 24 नवंबर को हुआ निधन
धर्मेंद्र लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे। इससे पहेले उन्हें 10 नवंबर को तबीयत बिगड़ने पर मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान उनका स्वास्थ्य काफी ज्यादा बिगड़ गया था। जिसके बाद इंडस्ट्री के तमाम सितारे भी धर्मेंद्र से मिलने अस्पताल पहुंचे थे। जबकि परिजन भी लगातार अस्पताल के चक्कर लगाते रहे। हालांकि, दो दिन बाद देओल परिवार ने धर्मेंद्र को अस्पताल से डिस्चार्ज करवा लिया और घर ले गए। जहां घर पर ही उनका इलाज चलता रहा। बीच में ऐसी खबरें भी आईं कि धर्मेंद्र अब रिकवर कर रहे हैं। लेकिन अंत में 24 नवंबर को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। धर्मेंद्र के निधन से देओल परिवार समेत पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था।

 

देओल परिवार ने रखी थी प्रेयर मीट
निधन के बाद देओल परिवार ने धर्मेंद्र की जिंदगी का जश्न मनाने के लिए और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए एक प्रार्थना सभा भी आयोजित की थी। इस प्रार्थना सभा में इंडस्ट्री के तमाम सितारे अपने पसंदीदा अभिनेता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। इस दौरान सनी देओल, बॉबी देओल, करण देओल और अभय देओल समेत पूरा देओल परिवार भावुक नजर आया था।

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA