Sagar News: अनाज चोरी में जीजा-साला गिरफ्तार, बंद घर से सोयाबीन और गेहूं पर किया हाथ साफ

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

सागर जिले के शाहपुर क्षेत्र में बंद पड़े एक घर से सोयाबीन और गेहूं चोरी करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस वारदात में शामिल एक युवक और उसके जीजा को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी किया गया अनाज और नकद रकम बरामद कर ली है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।Sagar News: Brother-in-law And Brother-in-law Arrested For Grain Theft -  Madhya Pradesh News - Sagar News: अनाज चोरी में जीजा-साला गिरफ्तार, बंद घर  से सोयाबीन और गेहूं पर किया हाथ साफ

शिकायतकर्ता श्रीराम लोधी ने पुलिस चौकी में बताया था कि उनके घर पर ताला लगा हुआ था। इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने ताला तोड़कर घर में रखा अनाज गायब कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू की और अलग-अलग टीमें गठित कीं।

जांच के दौरान पुलिस को कुछ संदिग्धों के बारे में महत्वपूर्ण इनपुट मिले। इन्हीं सुरागों के आधार पर पुलिस ने गढ़ाकोटा निवासी राहुल पिता राजकुमार पटेल को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में उसने वारदात कबूल कर ली और अपने जीजा की संलिप्तता का खुलासा भी किया।

पुलिस ने दोनों को पकड़कर उनके पास से चोरी किया गया सोयाबीन, गेहूं और नगद राशि बरामद की। पकड़े जाने के बाद दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई