UK News: पूजा कर रही बुजुर्ग के कपड़ों में अचानक लगी आग, बुझाने पहुंची गाड़ी रास्ते में हुई खराब;

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

रुद्रपुर के आवास विकास कॉलोनी में शुक्रवार दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया जब पूजा के दौरान एक वृद्ध महिला के कपड़ों में अचानक आग भड़क उठी। परिजनों ने तुरंत आग को काबू में कर महिला को बचा लिया, हालांकि कमरे में आग फैलने लगी थी।Rajasthan News:जोधपुर में बाजार के बीच महिला के कपड़ों में लगी आग, वायरल  वीडियो ने उड़ाए होश - Woman's Clothes Caught Fire In The Middle Of The  Market In Jodhpur Viral Video -

घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग को कॉल किया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश मौके के लिए निकली बड़ी फायर ब्रिगेड गाड़ी रास्ते में ही दशमेश मार्ग पर खराब हो गई। गाड़ी को धक्का देकर सड़क किनारे लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके बाद तुरंत दूसरी छोटी दमकल गाड़ी भेजी गई, जिसने मौके पर पहुंचकर आग को कमरे में फैलने से पहले ही बुझा दिया।

घटना आवास विकास कॉलोनी के होली चौक स्थित घर की है, जहां 65 वर्षीय सरोजनी देवी पूजा कर रही थीं। अचानक उनके कपड़ों में आग लग गई और चीख सुनकर परिजन तुरंत पहुंचे। आग बुझाकर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई।

गाड़ी खराब होने से मार्ग पर कुछ देर जाम भी लग गया। एफएसओ महेश चंद्र ने बताया कि दो वाहन भेजे गए थे, जिनमें से बड़ी गाड़ी में तकनीकी खराबी आ गई। छोटी गाड़ी की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई