शाहजहांपुर के सिंधौली थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। लखराम गांव निवासी 60 वर्षीय लालाराम की बाइक ढकिया गांव के पास सड़क पर आए अचानक घोड़े से टकरा गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई।
दवा लेकर लौटते समय हुआ हादसा
लालाराम के छोटे भाई सर्वेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार शाम पड़ोसी अजय अपनी पत्नी की दवा लेने जा रहे थे। लालाराम भी उनके साथ बाइक पर थे। रात में वापसी के दौरान ढकिया गांव के पास अचानक एक घोड़ा सड़क पर आ गया। घोड़ा बहुत नजदीक होने की वजह से बाइक संभल नहीं सकी और जोरदार टक्कर हो गई।
अस्पताल पहुँचने से पहले ही तोड़ दिया दम
टक्कर में लालाराम गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। भाई सर्वेश, जो हरिद्वार में नौकरी करते हैं, को पुलिस और परिजनों ने हादसे की सूचना दी।
हेलमेट नहीं पहना था, परिजनों में मातम
पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचकर परिजन फफक-फफक कर रोने लगे। परिवार का कहना है कि लालाराम ही घर की जिम्मेदारी संभालते थे और खेती से परिवार चलता था।
पुलिस की पुष्टि
इंस्पेक्टर रवींद्र सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह साफ हुआ है कि हादसा सड़क पर अचानक आए घोड़े से टकराने के कारण हुआ। दुर्घटना के समय बाइक चालक ने हेलमेट नहीं पहना था।