Ujjain News: रिसेप्शन में पहली पत्नी को देखकर मंच से भागा दूल्हा, बगैर तलाक के रचाने चला था दूसरा ब्याह

इंदौर में सोमवार रात एक शादी का कार्यक्रम अचानक चर्चा का विषय बन गया, जब दूल्हे की पहली पत्नी पुलिस को साथ लेकर सीधे रिसेप्शन में पहुँच गई। जैसे ही दूल्हे ने पत्नी को वर्दीधारियों के साथ देखा, वह घबराया और अफरा-तफरी के बीच चुपचाप वहां से भाग निकला।
यह मामला मंगलनाथ रोड के एक रिसेप्शन हॉल का है। जानकारी के अनुसार, हातोद के बड़ी कलमेर क्षेत्र में रहने वाली राधा उर्फ निशा जीवाजीगंज थाने पहुँची और बताया कि उसका पति अजय बंजारा बिना कानूनी तलाक लिए दूसरी शादी कर रहा है। शिकायत मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई और राधा को लेकर सीधे समारोह स्थल पहुंची।
पहली पत्नी और पुलिस को हॉल में प्रवेश करते देख मेहमान भी हकबका गए। राधा ने बताया कि वह काफी समय से पति के साथ रिश्ते को संभालने की कोशिश कर रही थी, लेकिन अजय चुपचाप कहारवाड़ी की एक युवती से शादी की तैयारी में जुटा हुआ था। पुलिस ने दोनों परिवारों को कानून की जानकारी दी, जिसके बाद उन्होंने कार्यक्रम रोकने का फैसला कर लिया।
इस बीच दूल्हा अजय बंजारा बिना कुछ बोले भीड़ में गायब हो गया और मौके से फरार हो गया। टीआई विवेक कनोड़िया ने रिसेप्शन और शादी की बाकी तैयारियां तुरंत रुकवाकर सभी को स्पष्ट किया कि बिना कोर्ट से तलाक लिए दोबारा शादी करना कानूनन अपराध है।
