Haridwar News: शराब के लिए पैसे न देने पर युवक से मारपीट में रिपोर्ट दर्ज
हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में शराब के लिए पैसे मांगने पर मना करने पर एक युवक को पीटा गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।![]()
शिकायतकर्ता अभिषेक धीमान, निवासी राज विहार फेस–3 जगजीतपुर, ने बताया कि 12 सितंबर की शाम वह अपने एक दोस्त के साथ कस्तूरी एन्क्लेव फुटबॉल ग्राउंड के पास से गुजर रहा था। इसी दौरान कौशल पांडे और अमन रावत वहां पहुंचे और उससे शराब पीने के लिए रुपये मांगने लगे।
अभिषेक के मना करने पर दोनों आरोपियों ने गुस्से में आकर उसे रास्ते में रोक लिया और लोहे की पाइप व डंडे से हमला कर दिया। पीड़ित ने किसी तरह खुद को बचाकर घर पहुंचकर घटना की जानकारी दी।
थानाध्यक्ष मनोहर सिंह रावत ने बताया कि तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की तलाश जारी है।
