Shahjahanpur News: लखीमपुर के युवक की खुटार में संदिग्ध हालात में मौत

शाहजहांपुर के खुटार क्षेत्र में मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब लोगों ने बाइपास गोला रोड स्थित बाबा गुलरहानाथ मंदिर के पास एक प्लॉट में युवक का शव पड़ा देखा। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
कपड़ों से मिला आधार कार्ड, हुई पहचान
थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार रावत के अनुसार, मृतक के कपड़ों की तलाशी में आधार कार्ड मिला, जिसके आधार पर उसकी पहचान उत्तम कुमार (36), पुत्र मेवालाल, निवासी खैरताली, थाना मैलानी (लखीमपुर) के रूप में हुई।
मैलानी पुलिस के माध्यम से सूचना दिए जाने पर मृतक के पिता मेवालाल और भाई राम सिंह मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की।
13 नवंबर को मजदूरी के लिए घर से निकला था
परिजनों ने बताया कि उत्तम कुमार 13 नवंबर को अंबाला मजदूरी करने की बात कहकर घर से निकला था। उसने बताया था कि वह खुटार के एक अन्य युवक के साथ काम पर जा रहा है।
परिवारिक हालात के मुताबिक, उसकी पत्नी लगभग 12 वर्ष पहले घर छोड़कर चली गई थी। दो बच्चे— संध्या और आशीष —उत्तम के साथ ही रहते थे, जबकि उनका बेटा आशीष वर्तमान में गुरुग्राम में मजदूरी कर रहा है।
फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए। प्रारंभिक जांच के अनुसार, पुलिस का अनुमान है कि उत्तम की मौत ठंड लगने के कारण हो सकती है।
थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस आगे की कार्रवाई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर करेगी।
