Halwara: घर के बाहर धूप सेंक रही बुजुर्ग महिला को बनाया निशाना, रास्ता पूछने के बहाने झपटी सोने की बाली

📍लुधियाना (पंजाब) | संवाददाता रिपोर्ट
पंजाब के लुधियाना जिले के हलवारा इलाके में दिनदहाड़े एक बुजुर्ग महिला से सोने की बाली झपटने की घटना ने लोगों में दहशत फैला दी है। 80 वर्षीय गुरदेव कौर बुधवार सुबह दुकान के बाहर धूप सेंक रही थीं, तभी एक स्विफ्ट कार उनके पास आकर रुकी।
कार में एक पुरुष चालक और दो महिलाएं सवार थीं। आरोपियों ने रास्ता पूछने के बहाने गुरदेव कौर को पास बुलाया और मौका मिलते ही उनके कान से बाली झपट ली। घटना के बाद आरोपी कार सहित फरार हो गए।
सूचना मिलते ही थाना सुधार पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। थाना प्रभारी गुरदीप सिंह ने बताया कि आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें कार का नंबर दिखाई दिया। जांच में सामने आया कि वाहन की नंबर प्लेट फर्जी थी।
पुलिस अब उन सभी मार्गों के फुटेज खंगाल रही है, जिनसे संदिग्ध कार गुजरी थी। थाना प्रभारी ने कहा,
“हम जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करेंगे। साथ ही क्षेत्र में पहले हुई झपटमारी की वारदातों का रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है।”
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर आक्रोश है। लोगों का कहना है कि दिनदहाड़े ऐसे अपराधों का होना पुलिस गश्त पर सवाल उठाता है।
WhatsApp us