Bihar Weather: मोंथा के कारण नहीं उड़ पाया नीतीश-तेजस्वी का हेलीकॉप्टर, पटना समेत कई जिलों में लगातार बारिश
        
        
Weather News: पटना के कई इलाकों में जलजमाव से लोग परेशान हो गए हैं। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंट तक मोंथा का असर बिहार में रहेगा। इस कारण घर से बाहर निकलने से परहेज करें

खराब मौसम का चुनावी सभाओं पर भी असर
इधर, खराब मौसम का असर चुनावी रैली पर भी पड़ा है। सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत कई स्टार प्रचारकों का हेलीकॉप्टर नहीं उड़ पाया है। सीएम नीतीश कुमार सड़क मार्ग से निकलेंगे। वहीं तेजस्वी यादव वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिए चुनाव प्रचार कर सकते हैं। इधर, वैशाली के लालगंज में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यन की चुनावी सभी भी देरी से हुई। यहां जनसभा स्थल और हेलीपैड तक जलजमाव हो गया था। हालांकि, इसके बावजूद सभा हुई। लोग करीब एक फीट पानी में खड़े होकर जनसभा में शामिल हुए। इतना ही नहीं खराब मौसम के कारण गुरुवार को पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। बारिश के कारण तेजस्वी यादव की बिहारीगंज और आलमगंज की जनसभा रद्द हो गई

WhatsApp us