महराजगंज। ठूठीबारी थाना क्षेत्र के राजाबारी गांव में पति की हत्या के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। रविवार को पुलिस ने आरोपी पत्नी नेहा रौनियार और उसके प्रेमी जितेंद्र (निवासी राजाबारी) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार, मृतक नागेश्वर रौनियार की पत्नी नेहा का पिछले एक साल से जितेंद्र के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच नज़दीकियां इतनी बढ़ीं कि शादी कर साथ रहने की योजना बना ली। लेकिन पति नागेश्वर उनके रास्ते में बाधा बन रहा था। इसी वजह से नेहा और जितेंद्र ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची।
कैसे रची गई हत्या की साजिश
जांच में सामने आया कि नेहा ने अपने पति को किराए के कमरे पर बुलाया। पहले शराब पिलाकर बेहोश किया, फिर सफेद दुपट्टे से हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद प्रेमी जितेंद्र के साथ मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात को छुपाने के लिए दोनों शव को बाइक पर लेकर 25 किलोमीटर दूर निचलौल क्षेत्र के दमकी गैस एजेंसी के पास फेंक आए।
हैरानी की बात यह रही कि वारदात के वक्त 5 वर्षीय बेटा आदविक भी उसी कमरे में मौजूद था। नेहा ने उसे मिठाई में नशे की गोली मिलाकर खिला दी थी, जिससे वह गहरी नींद में सो गया। हत्या और शव निपटाने तक बच्चा कमरे में अकेला ही पड़ा रहा।
गांव में लौटने पर भावुक हुए लोग
पुलिस ने जब आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा तो मासूम आदविक को मृतक नागेश्वर के पिता केशव राज के हवाले कर दिया गया। देर शाम जब दादा पोते को लेकर गांव लौटे तो बच्चे को देखकर ग्रामीण भावुक हो उठे।
पुलिस का खुलासा
एसपी सोमेन्द्र मीणा ने बताया कि 13 सितंबर की रात करीब 3 बजे निचलौल पुलिस को सड़क किनारे शव मिलने की सूचना मिली थी। शव की पहचान नागेश्वर रौनियार के रूप में हुई। इसके बाद तफ्तीश में पत्नी नेहा और उसके प्रेमी जितेंद्र का नाम सामने आया। रविवार सुबह ही दोनों को दमकी गैस एजेंसी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।