अचानक बारिश ने मौसम किया सुहाना, सुहाने मौसम में आते-जाते रहे लोग

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

मानसून नहीं, फिर भी क्यों सुहाना है मौसम, जानिए क्या है गर्मियों में बारिश  का राज – Money9live

मंगलवार की दोपहर चारों तरफ आसमान में बादल छा रहे। अचानक दोपहर एक बजे के बाद झमाझम बारिश होने लगी। इस दौरान पिपराइच मार्ग पर लोगों का आना-जाना लगा रहा। देखते ही देखते अचानक दोपहर में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई, जिससे मौसम काफी सुहाना हो गया। अनेक बाइक ,साइकिल सवार लोग भीगते हुए अपने अपने घरों की तरफ जाते नजर आए।

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM