Sheopur News: प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, युवती के परिजनों ने पकड़कर रस्सी से बांधा; बेरहमी से की पिटाई

श्योपुर जिले के डाबीपुरा गांव में प्रेम प्रसंग के चलते बड़ी घटना सामने आई है। अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को युवती के परिजनों ने पकड़ लिया और रस्सी से बांधकर बेरहमी से पीटा। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार युवक शिवपुरी जिले के गुरीच्छा गांव का रहने वाला है और डाबीपुरा गांव की एक युवती से प्रेम करता था। जब वह युवती से मिलने उसके घर पहुंचा, तो परिजनों ने उसे दबोच लिया। युवक के हाथ रस्सी से बांध दिए गए और उसे लात-घूंसों से पीटा गया।
वीडियो में युवक लगातार रोते हुए माफी मांगता दिख रहा है और कह रहा है कि वह दोबारा नहीं आएगा, लेकिन इसके बावजूद परिजनों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। आसपास मौजूद लोग मदद करने के बजाय वीडियो बनाते और मोबाइल चलाते नजर आए।
सूचना पर विजयपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक युवक वहां से जा चुका था। थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि यह गंभीर मामला है। पुलिस वीडियो के आधार पर जांच कर रही है और युवक की तलाश जारी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही पूरी सच्चाई सामने लाकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
