Viral Video: ‘एक चतुर नार’ की स्क्रीनिंग में दिव्या खोसला पहुंचीं, ‘लव इन वियतनाम’ के इवेंट में अवनीत नजर आईं


सार
दिव्या खोसला की फिल्म ‘एक चतुर नार’ और अवनीत कौर की फिल्म ‘लव इन वियतनाम’ से जुड़े इवेंट्स मुंबई में हुए। ‘एक चतुर नार’ की स्क्रीनिंग पर दिव्या खोसला काफी खुश दिखीं। वहीं ‘लव इन वियतनाम’ के इवेंट में अवनीत कौर का जुदा अंदाज दर्शकों को देखने को मिला।
विस्तार
दिव्या खोसला की फिल्म ‘एक चतुर नार’ और अवनीत कौर की फिल्म ‘लव इन वियतनाम’ 12 सितंबर को रिलीज हो रही है। इन फिल्मों के इवेंट्स में फिल्म की स्टार कास्ट को देखा गया। सभी अपनी फिल्म को प्रमोट करते नजर आए।