Viral Video: ‘एक चतुर नार’ की स्क्रीनिंग में दिव्या खोसला पहुंचीं, ‘लव इन वियतनाम’ के इवेंट में अवनीत नजर आईं

Viral Video: ‘एक चतुर नार’ की स्क्रीनिंग में दिव्या खोसला पहुंचीं, ‘लव इन वियतनाम’ के इवेंट में अवनीत नजर आईं
Viral Video: ‘एक चतुर नार’ की स्क्रीनिंग में दिव्या खोसला पहुंचीं, ‘लव इन वियतनाम’ के इवेंट में अवनीत नजर आईं
सार

दिव्या खोसला की फिल्म ‘एक चतुर नार’ और अवनीत कौर की फिल्म ‘लव इन वियतनाम’ से जुड़े इवेंट्स मुंबई में हुए। ‘एक चतुर नार’ की स्क्रीनिंग पर दिव्या खोसला काफी खुश दिखीं। वहीं ‘लव इन वियतनाम’ के इवेंट में अवनीत कौर का जुदा अंदाज दर्शकों को देखने को मिला।

Divya khossla Attended The Screening Of Ek Chatur Naar And Avneet Kaur Seen At Event Of Love in Vietnam

विस्तार

दिव्या खोसला की फिल्म ‘एक चतुर नार’ और अवनीत कौर की फिल्म ‘लव इन वियतनाम’ 12 सितंबर को रिलीज हो रही है। इन फिल्मों के इवेंट्स में फिल्म की स्टार कास्ट को देखा गया। सभी अपनी फिल्म को प्रमोट करते नजर आए।

दिव्या खोसला ट्रेडिशनल लुक में पहुंचीं
फिल्म ‘एक चतुर नार’ की स्क्रीनिंग पर दिव्या खोसला को साड़ी लुक में देखा गया। एक्ट्रेस के साथ इस इवेंट में फिल्म के हीरो नील नितिन मुकेश भी शामिल हुए। यह एक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें नील और दिव्या खोसला एक दम अलग अवतार में दिखाई देंगे। टी-सीरीज ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है। फिल्म के डायरेक्टर उमेश शुक्ला हैं।

अवनीत कौर का नजर आया ग्लैमरस अंदाज 
‘लव इन वियतनाम’ फिल्म से जुड़े इवेंट में अवनीत कौर का ग्लैमरस लुक देखने को मिला। वह रेड कलर के गाउन में नजर आईं। यह एक लव स्टोरी फिल्म है। इसकी कहानी देश की सीमाओं को पार करती है और प्यार की अलग दुनिया में दर्शकों को लेकर जाती है। फिल्म में अवनीत कौर के अलावा शांतुन महेश्वरी लीड रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म में वियतनामी एक्ट्रेस खा नागन भी हैं। फिल्म में लव ट्राइएंगल है, जो इन तीनों के किरदार के बीच बनता है। ‘लव इन वियतनाम’ को ओमांग कुमार, कैप्टन राहुल बाली ने प्रोड्यूस किया है, राहत शाह काजमी इसके डायरेक्टर हैं।
PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *