Love In Vietnam X Review: दर्शकों को ‘लव इन वियतनाम’ की कहानी कर रही आकर्षित, बोले- जेन Z के लिए बेस्ट फिल्म


सार
Love In Vietnam Released: अवनीत कौर और शांतनु माहेश्वरी अभिनीत ‘लव इन वियतनाम’ फिल्म आज शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसे देखने के बाद यूजर्स एक्स पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
विस्तार
राहत शाह काजमी द्वारा निर्देशित ‘लव इन वियतनाम’ फिल्म में मोहब्बत और जुदाई की कहानी दिखाई गई है। इस फिल्म में अवनीत कौर और शांतनु माहेश्वरी ने मुख्य भूमिका निभाई है। आज 12 सितंबर को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसे देखकर दर्शक एक्स पर प्रतक्रियाएं दे रहे हैं। आइए जानते हैं दर्शकों को कैसी लगी फिल्म।