Mirai Movie Review: कहानी और दमदार वीएफएक्स के भरोसे चलेगी ‘मिराय’; तेजा सज्जा का काम बढ़िया, कमजोर दिखा विलेन


सार
Mirai Hindi Movie Review and Ratings: तेजा सज्जा और मांचू मनोज स्टारर फिल्म ‘मिराय’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। कैसी है यह फिल्म ? यहां जानिए…

विस्तार
तेजा सज्जा, ये वही एक्टर हैं जो पिछले साल जनवरी में ‘हनु मान’ में नजर आए थे। फिल्म ने जमकर कमाई की थी और साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी। अब डेढ़ साल बाद तेजा ‘मिराय’ लेकर आए हैं, जिसमें वो लगभग ‘हनु मान’ जैसे ही किरदार में नजर आ रहे हैं।