Bigg Boss 19: शहबाज बदेशा ने बिग बॉस से की ये खास विनती, इन कंटेस्टेंट्स को बाहर करने की जताई इच्छा

Bigg Boss 19: शहबाज बदेशा ने बिग बॉस से की ये खास विनती, इन कंटेस्टेंट्स को बाहर करने की जताई इच्छा
Bigg Boss 19: शहबाज बदेशा ने बिग बॉस से की ये खास विनती, इन कंटेस्टेंट्स को बाहर करने की जताई इच्छा

सार

Bigg Boss 19 New Promo: हाल ही में बिग बॉस 19 का एक नया प्रोमा आया है, जिसमें शहबाज बदेशा ने बिग बॉस से  एक खास विनती की है। उन्होंंने कुछ कंटेस्टेंट्स को घर से निकालने की इच्छा जताई।

Shehbaz badesha appeals to bigg bos 19 for getting out some contestants from house

विस्तार

पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 इस समय दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है। अब शो का एक नया प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें शहबाज बदेशा बिग बॉस से एक खास अपील कर रहे हैं। इसमें वह कुछ प्रतियोगियों को घर से बाहर निकालने के लिए कहते दिख रहे हैं। जानिए उन्होंने क्या कहा।

6 कंटेस्टेंट्स को छोड़ और सभी को निकालने की मांग
बिग बॉस 19 के नए प्रोमो में शहबाज बदेशा बिग बॉस से एक विनती करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में शहबाज ने कहा, ‘कुछ को छोड़कार बाकी कंटेस्टेंटस को निकाल दो, क्योंकि वो शो में कुछ नहीं करते। सिर्फ खा-पीके सो जाते हैं। हम 6 लोग इस घर में सबसे फिट हैं, हमसे आप कोई भी टास्क करा लो, क्योंकि हम लोग बहुत पावरफुल हैं।’

हमारे पास राइटर, एक्टर सब हैं…
आगे प्रोमो में शहबाज कहते हैं, ‘हमारे पास लेखक हैं, परफॉर्मर हैं, हमारे पास डांसर हैं, खाना बनाने वाले हैं। साथ ही हमारे पास बहुत बड़े एक्टर हैं, तो हमको किसी की जरूरत नहीं है। इतना बड़ा कंटेट देने वाले यही हैं, तो आपको अंदर लोगों की क्या जरूरत।’

इस वीकएंड पर होगा असली रोमांच
बिग बॉस के तीसरे हफ्ते की शुरुआत से ही घर में माहौल गरमाया हुआ है। हर टास्क के साथ स्ट्रैटेजी बदल रही है और कंटेस्टेंट्स की असल पर्सनालिटी सामने आ रही है। आवेज दरबार और बसीर अली की लड़ाई ने इस हफ्ते का एंटरटेनमेंट लेवल और ऊपर कर दिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि वीकेंड का वार में सलमान खान इस झगड़े पर क्या कहते हैं और किसका सफर यहां खत्म होता है।

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *