Maharajganj News: एक ही रात में दो घरों से गहने-नकदी चोरी

Jewellery And Cash Worth 50 Lakh Stolen From Three Houses In One Night  Searched After Locking Doors Fir - Amar Ujala Hindi News Live - Up:एक ही रात  तीन घरों से 50

नौतनवा। नगर के सिद्धार्थनगर वार्ड स्थित दो घरों में मंगलवार की रात चोरी हो गई। वहीं चोर एक घर में बाहर से दरवाजे पर ताला लगाकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, संध्या वर्मा के घर में घुसे चोरों ने एक मंगलसूत्र, एक अंगूठी, कपड़े एवं कुछ नकदी पर अपना साफ किया। धीरज कुशवाहा के गोदाम में चोरी की घटना हुई। धीरज ने बताया कि वह जागरण और झांकी का काम करते हैं। करीब 80 हजार रुपयों की कीमत का एक त्रिशूल, तीन मुकुट, एक जटा आदि सामान की चोरी हुई है। घटना के बाद चोर पास में मौजूद सतीश चंद्र त्रिपाठी के घर के मुख्य दरवाजे पर ताला लगाकर फरार हो गए।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *