Bareilly News: 71.500 किलो गांजा के साथ तस्करी का आरोपी गिरफ्तार

Two ganja smugglers arrested in Bareilly | बरेली में दो गांजा तस्कर गिरफ्तार:  ढाई किलो माल बरामद, डेढ़ लाख है कीमत - Bareilly News | Dainik Bhaskar

बरेली। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने 71 किलो 500 ग्राम गांजा के साथ एटा निवासी तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। वह ओडिशा से गांजा लाकर यूपी, दिल्ली, पंजाब प्रांतों में सप्लाई करता था। आरोपी के पास से एक कार, तीन मोबाइल फोन और 16 हजार 900 रुपये मिले हैं। उसने तस्करी में शामिल अपने दो साथियों के नाम भी बताए हैं। आरोपियों के खिलाफ फतेहगंज पश्चिमी थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

एएनटीएफ के प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र मिश्रा ने मीडिया को बताया कि बुधवार सुबह एक सूचना के आधार पर बरेली-दिल्ली हाईवे पर थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के अंतर्गत रहपुरा कट सर्विस लेन के पास से आरोपी को हिरासत में लिया गया। उसने अपना नाम कासगंज के थाना अमापुर के गांव नादरमई निवासी राम प्रताप बताया। कुछ समय से वह एटा के थाना कोतवाली क्षेत्र के सुनहरी नगर में विपिन यादव के घर में किराये पर रहता है। उसकी कार की तलाशी लेने पर 71 किलो 500 ग्राम गांजा मिला।

तस्करी के आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह हरियाणा के गुरुग्राम में टैक्सी चलाता था। वहां उसके जानने वाले शक्ति सिंह ने उसकी मुलाकात मुरादाबाद के कुचावली निवासी प्रेम सिंह से कराई। इसके बाद रुपये कमाने के लालच में वह प्रेम सिंह के साथ काम करने लगा।

प्रेम सिंह के परिचित ओडिशा राज्य के मलकानगिरि निवासी सुशांक सिंह से गांजा लाकर प्रेम सिंह व अन्य लोगों के पास पहुंचाने लगा। हर माह वह ओडिशा के तीन-चार चक्कर लगाता था। सुशांक सिंह ने ही उसके लिए कार दिलवाई। इसी कार का वह गांजा तस्करी में इस्तेमाल करता था।

भूसी से भरी डीसीएम से 2.71 क्विंटल गांजा बरामद
शाहजहांपुर। तिलहर पुलिस, एसटीएफ व एसओजी ने भूसी से भरी डीसीएम में रखे कट्टों के बीच से दो क्विंटल 71 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। गांजे की खेप ओडिशा से खरीदकर लाई गई थी। एसपी देहात दीक्षा भांवरे अरुण ने बताया कि मंगलवार रात एसटीएफ मेरठ से मिले इनपुट पर पुलिस ने सरयू पुलिया के पास चेकिंग अभियान शुरू किया। इस बीच डीसीएम को जांच के लिए रोका गया। तलाशी के दौरान भूसी भरे कट्टों के बीच से प्लास्टिक के नौ बोरों में 132 पैकेट गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नदौड़ी निवासी चालक सुभाष सिंह को गिरफ्तार किया। डीसीएम भी कब्जे में लेकर सीज कर दी गई। पुलिस की पूछताछ में सुभाष ने बताया कि वह ओडिशा के बृहमपुर निवासी राहुल से गांजा खरीदकर लाया था। इसमें बरेली का सनम मिश्रा भी सहयोगी है। गांजा उसके बरेली स्थित रेस्टोरेंट पर पहुंचाना था। बताया कि वह 1500 रुपये प्रति किलो के हिसाब से माल खरीदकर यहां 3500 से चार हजार रुपये की दर से बेचता है।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *