Kanpur Accident: छात्रों से भरी स्कूल बस बाइक से टकराकर खंती में पलटी, पिता-पुत्र की मौत…कई छात्र गंभीर घायल
कानपुर के भीतरगांव इलाके में गुरुवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। बच्चों से भरी एक निजी स्कूल की डग्गामार बस तेज रफ्तार में सामने से आ रही बाइक से टकरा गई और अनियंत्रित होकर पानी भरी खंती में पलट गई। हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटी घायल हो गई। बस में सवार दर्जनों स्कूली बच्चों को ग्रामीणों ने तुरंत रेस्क्यू कर बाहर निकाला।
हादसा गोपालपुर गांव के पास
सुबह करीब पौने आठ बजे, मिथिलेश सिंह शिवमंगल सिंह इंटर कॉलेज की बस करीब 40 बच्चों को लेकर साढ़ से स्कूल लौट रही थी। इसी दौरान पालपुर गांव निवासी राजू निगम (25) अपने पिता सुरेश निगम (59) और बहन प्रियंका (20) के साथ बाइक से निजी अस्पताल जा रहे थे।
गोपालपुर गांव के पास पहुंचते ही बस ने बाइक को टक्कर मार दी और अनियंत्रित होकर पानी भरी खंती में पलट गई। हादसे में राजू और उनके पिता सुरेश की मौत हो गई, जबकि बहन प्रियंका घायल हो गई।
ग्रामीणों ने शीशे तोड़कर बचाए बच्चे
बस पलटने के बाद उसमें सवार बच्चे पानी में फंस गए और अंदर चीख-पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के गांवों के लोग मौके पर पहुंचे और खंती में कूदकर बस के शीशे तोड़ दिए।
करीब तीन दर्जन से अधिक बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। एक छात्रा गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज भीतरगांव सीएचसी में चल रहा है।
आक्रोश में सड़क जाम
हादसे के बाद मृतक पिता-पुत्र के परिजनों और ग्रामीणों ने शवों को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और लोगों को समझाने का प्रयास किया।
पुलिस का बयान
साढ़ प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि हादसे में पिता-पुत्र की मौके पर मौत हो गई, जबकि बेटी प्रियंका घायल है। बस पानी में डूब चुकी थी, लेकिन ग्रामीणों की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया।