Ujjain News: गणेश विसर्जन जुलूस पर पथराव करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, पुलिस पर किया था हमला

उज्जैन जिले के महिदपुर में गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इस घटना में कुछ देर के लिए भगदड़ और तनाव का माहौल बन गया। पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए हालात काबू में किए और तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया।

गणेश विसर्जन जुलूस में पथराव से मचा बवाल, चौक पर घंटों जाम, थाने का घेराव

कैसे हुई घटना?

5 सितंबर को दोपहर करीब सवा तीन बजे गणेश विसर्जन यात्रा यशवंत मार्ग से गुजर रही थी। जैसे ही जुलूस मोती मस्जिद के पीछे तकिया जाने वाले रास्ते पर पहुंचा, अचानक उपद्रवियों ने पुलिस बल पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया।
लोग दहशत में भागने लगे, महिलाएं और बच्चे चीखते-चिल्लाते नजर आए। तभी अचानक मूसलाधार बारिश शुरू हो गई, जिससे भगदड़ और अफरातफरी और ज्यादा बढ़ गई।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बाबु उर्फ यासीन, आवेश और सोहेल को गिरफ्तार कर लिया। इन तीनों के खिलाफ और अन्य अज्ञात आरोपियों पर बीएनएस की धारा 132, 125, 191(2) और 190 के तहत शासकीय कार्य में बाधा और पथराव का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

विवाद की वजह क्या थी?

इस वर्ष की गणेश यात्रा में धार्मिक और सांस्कृतिक झांकियों के साथ एक समसामयिक झांकी भी शामिल की गई थी, जिसका विषय लव जिहाद था।
अल्पसंख्यक समुदाय ने पहले ही इस झांकी पर आपत्ति जताई थी और प्रशासन से इसे यात्रा से हटाने की मांग की थी। हालांकि आयोजकों के पास प्रशासन की अनुमति होने के चलते झांकी यात्रा का हिस्सा बनी।
यही विवाद धीरे-धीरे तनाव में बदला और अंततः पथराव की घटना तक जा पहुंचा।

लोगों में आस्था और डर दोनों

बारिश और पथराव के बीच लोग एक ओर भागते दिखे तो दूसरी ओर गणेश भक्ति के जयकारे भी गूंजते रहे। गीले कपड़ों और डरे चेहरों के बीच लोगों की आंखों में आस्था और डर दोनों साफ झलक रहे थे।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *