
सोलन जिले में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है। देररात से रुक-रुककर हल्की बारिश हो रही है। साथ ही धुंध भी छाई है, जिससे दृश्यता भी काफी कम हो गई है। बीते चार दिनों से मौसम साफ था और तेज धूप खिलने से गर्मी का एहसास होने लगा था, लेकिन फिर से मौसम में आए बदलाव के कारण अब ठंड हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार अभी आगामी दिनों में बारिश के आसार बताए जा रहे हैं, जिससे फिर से लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।