सोलन: मौसम फिर बदला, देररात से हो रही हल्की बारिश

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

UP Weather News: यूपी में तेजी से बदलेगा मौसम, हल्की बारिश से बढ़ेगी ठंड;  आगरा में बूंदाबादी के बाद तेज हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन - UP Weather Changed  Cold Increased ...

सोलन जिले में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है। देररात से रुक-रुककर हल्की बारिश हो रही है। साथ ही धुंध भी छाई है, जिससे दृश्यता भी काफी कम हो गई है। बीते चार दिनों से मौसम साफ था और तेज धूप खिलने से गर्मी का एहसास होने लगा था, लेकिन फिर से मौसम में आए बदलाव के कारण अब ठंड हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार अभी आगामी दिनों में बारिश के आसार बताए जा रहे हैं, जिससे फिर से लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई