Sambhal News: भूमि की पैमाइश के दौरान दो पक्षों में चले लाठी-डंडे
सरायतरीन। गांव अजीमाबाद में मंगलवार शाम चार बजे ग्राम समाज की भूमि की पैमाइश दौरान दो पक्षों में मामूली कहासुनी हो गई और फिर गाली-गलौज हो गई। बात बढ़ी तो मारपीट हुई और फिर पथराव हो गया। इसमें गांव निवासी जसवीर सिंह, सुलेराम यादव और दूसरे पक्ष से राम रतन, कन्हाई, मनोज कुमार और टोरी घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है।
इस मामले में एक पक्ष के जसवीर सिंह ने पुलिस को बताया कि गांव में ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जे की पैमाइश के लिए क्षेत्रीय लेखपाल टीम के साथ आए। मेरे खेत की ओर पैमाइश की जा रही थी। इसी दौरान ग्राम प्रधान पति अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और गाली-गलौज की। विरोध करने पर लाठी डंडे से जानलेवा हमला करके मारपीट की। शोर शराबा होने पर परिजनों को आते देख जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।
वहीं, दूसरे पक्ष के कन्हाई का आरोप है कि क्षेत्रीय लेखपाल के द्वारा ग्राम समाज की चकरोड पर अवैध कब्जे की पैमाइश की जा रही थी। इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने गाली-गलौज की। विरोध करने पर लाठी डंडे से मारपीट की। दोनों पक्षों ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी हरीश कुमार ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।