Planet News India

Latest News in Hindi

Chhindwara News: जामई विधायक के शॉपिंग मॉल पर चला बुलडोजर, अवैध निर्माण ध्वस्त; कांग्रेस ने खोला मोर्चा

छिंदवाड़ा (परासिया): लंबे समय से विवादों में रहे जामई विधायक सुनील उईके के शॉपिंग मॉल पर बुधवार सुबह प्रशासन ने आखिरकार कार्रवाई की। करीब 10 बजे नायब तहसीलदार, नगर पालिका सीएमओ और पुलिस बल मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों ने हथौड़े चलाकर दीवार गिरा दी। नगर पालिका ने 11 बाई 66 फीट जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया।

Municipal corporation's bulldozer runs on illegal colony | नगर निगम का अवैध  कॉलोनियों पर चला बुलडोजर: स्ट्रक्चर तोड़कर कॉलोनाइजर पर कार्रवाई की, लगातार  दूसरे दिन चला अभियान - Chhindwara News | Dainik Bhaskar

कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

कार्रवाई की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने गांधीजी का फोटो लेकर धरना शुरू किया और नारेबाजी की। कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कमल राय के नेतृत्व में नेता कार्यकर्ताओं के साथ पहुँचे और सीएमओ भरत गजभिए का माला पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई राजनीतिक बदले की भावना से की जा रही है।

नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने भी इस मामले में बयान दे चुके हैं। कांग्रेस नेता घनश्याम तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार नियमों के तहत बने निर्माण को तोड़ रही है और विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही है।

प्रशासन का पक्ष

सीएमओ भरत गजभिए ने स्पष्ट किया कि कार्रवाई शिकायत और उच्चाधिकारियों के निर्देशों के तहत की गई है। उन्होंने बताया कि कलेक्टर ने एसडीएम को निर्देशित किया था और एसडीएम ने उन्हें आदेश दिए, उसी के तहत अतिक्रमण हटाया गया।

नोटिस के बाद की कार्रवाई

गौरतलब है कि 8 सितंबर को सीएमओ ने विधायक सुनील उईके और उनकी भाभी भारती अनिल उईके को 24 घंटे में अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया था। निर्धारित समय सीमा पूरी होने के बाद बुधवार को टीम कार्रवाई के लिए पहुँची।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *