Rohtak News: छह कॉलोनियों में चोरों का खौफ, पंचायत कर गश्त बढ़ाने की मांग

Thieves showed their dominance in Baghpat | बागपत में चोरों ने दिखाई दबंगई:  महिला दरोगा के घर से लाखों के जेवरात और नकदी चोरी, पुलिस CCTV फुटेज खंगाल  रही - Baghpat News |

रोहतक। शहर की छह कॉलोनियों में चोरों का खौफ बढ़ता जा रहा है। इससे परेशान काॅलोनीवासी मंगलवार शाम को कन्हेली रोड स्थित आंबेडकर भवन में एकत्रित हुए और शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की। साथ में संदिग्ध युवकों की सीसीटीवी फुटेज भी सौंपी। चेतावनी दी कि अगर गश्त नहीं बढ़ाई गई तो एसपी को मांग पत्र दिया जाएगा।
कांग्रेस की ओर से मेयर पद का चुनाव लड़ने वाले पूर्व पार्षद सूरजमल किलोई ने बताया कि आंबेडकर कॉलोनी, ग्रीन पार्क कॉलोनी, राजीव नगर, एकता कॉलोनी में लगातार चोरी की वारदात हो रही हैं। इससे परेशान लोग सामुदायिक केंद्र में एकत्रित हुए।

इसके बाद पूर्व पार्षद सूरजमल किलोई ने शिवाजी कॉलोनी थाना प्रभारी राकेश कुमार सैनी से फोन पर बात की। मांग की है कि चोरी की वारदात रोकने के लिए राइडर व दो स्पेशल एसपीओ की ड्यूटी लगाई जाए। एसएचओ ने गश्त बढ़ाने का भरोसा दिया।

12 दिन से बढ़ी परेशानी, संदिग्ध युवक कैमरे में कैद
काॅलोनीवासी राजेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले 10-12 दिन से रोज आंबेडकर कॉलोनी, राजीव नगर, ग्रीन पार्क कॉलोनी, एकता कॉलोनी में चोरी की वारदात हो रही हैं।

शिवाजी कॉलोनी थाना प्रभारी राकेश सैनी ने बताया कि कई कॉलोनियों के लोगों ने पंचायत की थी। इसमें चोरी की वारदातों के बारे में जानकारी मिली है। जल्द कॉलोनी में एक राइडर, दो स्पेशल एसपीओ तैनात किए जाएंगे। पूरी रात गश्त कर चोरों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। इस मौके पर आदमी सतीश कुमार दहिया, खुशीराम, दिलबाग सिंह, एडवोकेट रिशिपाल, अभिजीत, बलवंत सिंह, रवि कुमार, इंद्रपाल आदि मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *