US Open 2025: एनिसिमोवा का सुनहरा सफर जारी, ओसाका को हराकर अमेरिकी ओपन के फाइनल में, सबालेंका से खिताबी टक्कर

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

एनिसिमोवा की यह जीत खास इसलिए भी है क्योंकि इससे पहले ओसाका ग्रैंड स्लैम के क्वार्टरफाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल जैसे अहम मुकाबलों में कभी हारी नहीं थीं। उनका रिकॉर्ड 14-0 रहा था। इस हार ने उनके करियर की बड़ी लय को तोड़ा।

US Open 2025: Anisimova Stuns Osaka to Reach Final, Set for Title Clash Against Sabalenka

विस्तार

अमरीकी टेनिस खिलाड़ी अमांडा एनिसिमोवा ने यूएस ओपन महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में बड़ा उलटफेर करते हुए चार बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन नाओमी ओसाका को 6-7 (4), 7-6 (3), 6-3 से मात दी। करीब तीन घंटे तक चले इस रोमांचक मुकाबले का अंत शुक्रवार तड़के एक बजे हुआ। एनिसिमोवा का ग्रैंडस्लैम में सुनहरा सफर जारी है और वह लगातार दूसरे ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंची हैं। इससे पहले वह विंबलडन के फाइनल में भी पहुंची थीं, लेकिन इगा स्वियातेक से हार गई थीं। यूएस ओपन के फाइनल में उनका सामना गत चैंपियन और मौजूदा नंबर एक एरीना सबालेंका से होगा।

ओसाका की लय टूटी, पहली बार नॉकआउट में हारीं
24 वर्षीय एनिसिमोवा, जो न्यू जर्सी में जन्मीं और फ्लोरिडा में पली-बढ़ीं, ने जीत के बाद उन्होंने कोर्ट पर घुटनों के बल बैठकर उत्साह जाहिर किया और कहा, ‘मुझे भरोसा नहीं था कि मैं इसे खत्म कर पाऊंगी। मैंने काफी संघर्ष किया, यह बहुत बड़ी लड़ाई थी।’ यह जीत खास इसलिए भी है क्योंकि इससे पहले ओसाका ग्रैंड स्लैम के क्वार्टरफाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल जैसे अहम मुकाबलों में कभी हारी नहीं थीं। उनका रिकॉर्ड 14-0 रहा था। इस हार ने उनके करियर की बड़ी लय को तोड़ा।
लगातार दूसरे ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंचीं एनिसिमोवा
एनिसिमोवा के लिए यह सफर बेहद खास रहा है। 2019 में पहली बार फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद उन्होंने 2023 में मानसिक स्वास्थ्य और थकान की वजह से टूर से ब्रेक लिया था। पिछले साल वह टॉप-50 से बाहर थीं, लेकिन अब जोरदार वापसी कर रही हैं। मैच के दौरान दोनों खिलाड़ियों ने शानदार शॉट लगाए, हालांकि एनिसिमोवा ने निर्णायक पलों पर आक्रामक खेल दिखाया और 50 विनर्स लगाए, जो ओसाका से 18 ज्यादा रहे। अंततः यही बढ़त उनके काम आई और उन्होंने ओसाका के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
पेगुला को हराकर फाइनल में पहुंचीं सबालेंका
वहीं, सबालेंका ने दूसरे सेमीफाइनल में जेसिका पेगुला को हराया। सबालेंका के पास अब तक तीन ग्रैंड स्लैम खिताब हैं और सभी हार्ड कोर्ट पर आए हैं। सबालेंका ने पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके जेसिका पेगुला को हराकर अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल में लगातार दूसरे खिताब की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए। पिछले साल का यूएस ओपन फाइनल इन दोनों खिलाड़ियों के बीच खेला गया था, लेकिन पेगुला इसका बदला चुकता करने में नाकाम रही। सबालेंका ने गुरुवार रात को अपने तीसरे मैच प्वाइंट को भुनाते हुए पेगुला पर 4-6, 6-3, 6-4 से जीत हासिल की।
US Open 2025: Anisimova Stuns Osaka to Reach Final, Set for Title Clash Against Sabalenka
जीत के बाद खुशी से चीख पड़ीं नंबर-एक सबालेंका
मैच समाप्त होने के बाद सबालेंका अपनी एड़ियों पर पीछे हटीं, अपनी बाहें फैलाई और चीख पड़ीं। उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत भावुक हो गई थी। मैं बस यही सोच रही थी- हे भगवान, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। कृपा करके इस मैच को जल्दी से समाप्त करो। मैं मैच के दौरान हर अगले अंक पर ध्यान केंद्रित कर रही थी।’
सबालेंका के लिए एनिसिमोवा की चुनौती आसान नहीं
शीर्ष वरीयता प्राप्त सबालेंका अब पिछले 11 वर्षों में फ्लशिंग मीडोज में लगातार चैंपियनशिप जीतने वाली पहली महिला बनने की कोशिश करेंगी। सेरेना विलियम्स ने 2012 से 2014 तक लगातार तीन चैंपियनशिप जीती थीं। हालांकि, एनिसिमोवा के खिलाफ चुनौती आसान नहीं रहने वाली है। एनिसिमोवा ने सबालेंका को विंबलडन के सेमीफाइनल में हराया था और बड़ा उलटफेर किया था। इसके अलावा एनिसिमोवा ने यूएस ओपन सेमीफाइनल में इगा स्वियातेक को शिकस्त दी थी।
SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA