
विशेश्वरगंज। लक्खारामपुर गांव निवासी सोनू (16) की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने दोस्त के सिर पर हथौड़े का प्रहार कर हत्या करने की बात पुलिस के सामने स्वीकार की है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा भी बरामद कर लिया है। बुधवार को सोनू का शव रानीपुर थाना क्षेत्र में नदी से बरामद हुआ था। सोनू के पिता ने कोतवाली देहात के बंजारी मोड़ निवासी परमेश बेटे को पेंटिंग का काम दिलाने के बहाने घर से बुलाकर हत्या करने का आरोप लगाया था। प्रभारी निरीक्षक ज्ञान सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान परमेश ने हथौड़े से सोनू की हत्या की बात कबूल की। निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल हथौड़ा बरामद कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।