
पैकोलिया। बच्चा चोर कहकर महिला की पिटाई के मामले में बृहस्पतिवार को एक महिला समेत तीन आरोपियों काे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक सुभाष मौर्य ने बताया कि एसपी आवास से बड़ेवन की तरफ जाने वाले रास्ते से सुबह साढ़े आठ बजे नैपुरवा निवासी अब्दुल करीम उर्फ झिनकू व सगीर अली को पकड़ा गया। जबकि, सुबह साढ़े दस बजे कप्तानगंज बाजार से जरीना खातून पत्नी मुमताज को गिरफ्तार किया गया। तीनों को जेल भिजवा दिया गया है।
थानाक्षेत्र के एक गांव की महिला 28 अगस्त की भोर में भटक कर बगल के चोरखरी गांव के नैपुरवा पहुंच गई थी। वहां पर बच्चा चोर कहकर लोगों ने रस्सी से बांध कर मरणासन्न कर दिया था। महिला अब भी जिला अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने उसके बेटे की तहरीर पर चार लोगों पर साधारण धाराओं में केस दर्ज किया था। हिन्दू संगठनों के दबाव पर बुधवार को उसमें बंधक बनाकर जान से मारने की धारा की बढ़ोत्तरी कर आरोपियों की तलाश कर रही थी। इस मामले में पांच आरोपी पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं।