
कुदरहा। लालगंज थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव के सिवान में बुधवार रात चोरों ने 4 किसानों के खेतों से लिस्टर इंजन चुरा लिया। चौकीदार राम निवास का भी इंजन नहीं छोड़ा। किसान रामजीत, रामजनक और फूलचंद्र के इंजन भी चोरी हो गए। चोरी हुए इन इंजनों की कीमत हजारों में बताई जा रही है। गांव में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई है, जिसमें चोर एक पिकअप गाड़ी में चोरी के इंजन लादते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। इस फुटेज ने यह साफ कर दिया है कि यह एक संगठित गिरोह का काम है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में पुलिस के प्रति भारी आक्रोश है। कुदरहा चौकी इंचार्ज महेश कुमार शर्मा ने चोरी की घटना की पुष्टि की। कहा कि तहरीर मिलने पर जांच की जाएगी।