सार
Shah Rukh Khan Film King Look: हाल ही में शाहरुख खान ने अपनी फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग शुरू की है। सोशल मीडिया पर ‘किंग’ फिल्म का एक लुक वायरल हो रहा है। इसमें शाहरुख खान काफी अलग नजर आ रहे हैं। अब तक उन्होंने किसी भी फिल्म में ऐसा एक्सपेरिमेंट अपने लुक के साथ नहीं किया था।

विस्तार
शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ काफी समय से चर्चा में बनी हुई, इस फिल्म में उनके साथ बेटी सुहाना खान भी दिखाई देंगी। यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म होने वाली है। हाल ही में इस फिल्म के एक शूटिंग शेड्यूल पर शाहरुख खान मौजूद दिखे। इस शूटिंग सेट से कुछ वीडियो, फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसमें शाहरुख का लुक ‘किंग’ मूवी में कैसा होगा, इसका अंदाजा फैंस को हो गया।
बालों का रंग बदला हुआ दिखा
‘किंग’ फिल्म के सेट से लीक हुईं, वायरल हुईं तस्वीरों और वीडियो में शाहरुख काफी बदले हुए नजर आए। एक धुंधली से तस्वीर में उनके बालों का रंग ग्रे कलर का नजर आया। वहीं एक वीडियो में वह अपने सिर को कवर करते हुए दिखे। ब्लैक कलर की हुडी से उन्होंने अपने बालों को छिपाने की कोशिश की।
‘किंग’ फिल्म के सेट से लीक हुईं, वायरल हुईं तस्वीरों और वीडियो में शाहरुख काफी बदले हुए नजर आए। एक धुंधली से तस्वीर में उनके बालों का रंग ग्रे कलर का नजर आया। वहीं एक वीडियो में वह अपने सिर को कवर करते हुए दिखे। ब्लैक कलर की हुडी से उन्होंने अपने बालों को छिपाने की कोशिश की।