Kanpur: भूमाफिया व उसकी पत्नी पर 71.20 लाख की ठगी का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

पूर्व में ठगी के मामले में आरोपी जेल में बंद है। पुलिस अन्य की तलाश कर रही है। चकेरी थाने में ठगी, धोखाधड़ी के दो और मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

Kanpur: Cyber Fraudsters Duped Hal Employee Of Rs 70.40 Lakh In The Name Of  Investment - Amar Ujala Hindi News Live - Kanpur:निवेश के नाम पर साइबर ठगों  ने एचएएलकर्मी से ठगे 70.40 लाख, साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज

उन्नाव, शुक्लागंज के पीपरखेड़ा में जमीन दिखाकर ठग दंपती ने कइयों को अपना शिकार बनाया। एक अन्य मामले में जेल में बंद भूमाफिया प्रदीप गुप्ता और उसकी पत्नी शुभा के खिलाफ चकेरी थाने में मंगलवार रात दो और मुकदमे दर्ज हुए हैं। इन मामलों में कुल 71.20 लाख रुपये की ठगी का आरोप है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।

कोतवाली के बिहारीलाल स्टेट अनुष्का विला अपार्टमेंट निवासी नीरज पांडेय ने सीपी अखिल कुमार से शिकायत की। इसमें बताया कि एपीएस इंडिया इंफ्रा डेवलपर्स एलएलपी के डेजिगनेटेड पार्टनर श्यामनगर डी-ब्लॉक निवासी प्रदीप गुप्ता और उसकी पत्नी शुभा ने 20 जनवरी 2020 को उनसे उन्नाव के पीपरखेड़ा, हड़हा में 209.01 वर्गमीटर जमीन का सौदा किया था। प्रदीप व शुभा को 32.35 लाख रुपये का भुगतान किया। इसके बाद जमीन पर कब्जा नहीं मिला। प्रदीप से रुपये लौटाने काे कहा तो गालीगलौज की। फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।

आरोप है कि इसी के बाद प्रदीप ने उसके विरुद्ध ही रजिस्ट्री निरस्तीकरण का मुकदमा दर्ज करवा दिया। प्रदीप ने कोर्ट में जो वाद दाखिल किया, उसमें अपना नाम प्रदीप गुप्ता की जगह प्रदीप कुमार गुप्ता दिखाकर कोर्ट को भी भ्रम में रखा। पीड़ित के अनुसार 15 अन्य भी ठग दंपती की जालसाजी का शिकार हैं। इसी तरह विकासनगर लखनपुर हाउसिंग सोसाइटी के रहने वाले प्रशांत पांडेय ने भी दंपती के खिलाफ जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करके उसके 38.85 लाख रुपये हड़पने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। चकेरी थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि दोनों मुकदमे दर्ज कर जांच की जा रही है। आरोपी प्रदीप पहले से ही जेल में है। अन्य की तलाश की जा रही है।

सबसे ज्यादा पड़ गई