.jpg)
मोहनलालगंज। स्कूल गई किसान की नाबालिग बेटी के गोदाम में बंधक बनाकर रखने का मामला सामने आया है। आरोप है कि बेटी को खोजते हुए मौके पर पहुंचे पिता व चचेरे भाई की पिटाई कर घायल कर दिया गया। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने पुलिस ने सात लोगों पर केस दर्ज किया है। साथ ही दूसरे समुदाय के पांच लोगों को हिरासत में लिया है।
इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह के मुताबिक मोहनलालगंज इलाके की सोलह वर्षीय छात्रा बुधवार सुबह आठ बजे मोहनलालगंज के एक स्कूल में पढ़ने गई थी। रास्ते से छात्रा गायब हो गई। उसके साथ स्कूल गई छोटी बहन ने घर आकर बताया कि शीबू बहन को अपनी बाइक पर बैठाकर ले गया है। तलाशने पर पिता को जानकारी मिली कि बेटी को कुछ लोगों ने गैराज के गोदाम में रखा है। छात्रा के पिता अपने भतीजे के साथ गोदाम पहुंचे और बेटी को बंधक बनाकर रखने का विरोध किया तो शीबू व उसके भाई फजल, राजू, कलाम, रेनू, अब्दुल हासिम व किरायेदार साहिल ने छात्रा के पिता व चचेरे भाई को डंडों व बेल्ट से पीटकर घायल कर दिया। मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शीबू, फजल, इश्तियाक, अब्दुल हासिम व साहिल को हिरासत में ले लिया।