
रोहतक। सोनीपत जिले के रोहणा निवासी स्कूटी सवार दो युवकों को 22 अगस्त को कार ने टक्कर मार दी थी। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। राहगीरों की मदद से घायलों को उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान रमन की मौत हो गई।
सोनीपत जिले के रोहणा निवासी दिपांशु ने सांपला थाने में दर्ज कराई एफआईआर में कहा कि 22 अगस्त को वह और उसका दोस्त रमन स्कूटी पर सवार होकर गांव भैसरू किसी काम से जा रहे थे। जब वह जम्मू-कटरा हाईवे के पास पहुंचे तो एक कार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी थी। युवक दोस्त की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।